Untold Life Story of Awadh Ojha Sir

Clap on this Story
Some Information About Mr. Awadh Pratap Ojha

Country:India

State:Uttar Pradesh

Profession : Teacher

Connect Mr. Awadh Pratap Ojha on

LinkedIN

Share This Story

Awadh Ojha Sir एक भारतीय UPSC Coach, Youtuber और Educator है, उन्हें ओझा सर के नाम से पुकारा जाता है, उनका पूरा नाम ‘अवध प्रताप ओझा’ है. ओझा सर का जन्म 3 जुलाई 1984 को गोंडा, उत्तर प्रदेश के ओझा परिवार में हुआ था. उनका कहना है कि Gonda, उत्तर प्रदेश एक बहुत ही सुंदर और खूबसूरत स्थान है, यहाँ बहुत ही ईमानदार, नैक, सज्जन, शरिफ, और अच्छे लोग रहते हैं. ओझा सर के Father का Name ‘श्रीमाता प्रसाद ओझा’ है. जो गोंडा में पोस्टमेन की Job करते थे, श्रीमाता प्रसाद ओझा की कुल 10 एकड़ जमीन थी जिसमें से पांच एकड़ उन्होंने अपनी पत्नी को पढ़ाने के लिए बेच दी थी, उसके बाद अवध ओझा सर की माता वकील (Advocate) बनी थी और उन्होंने वकालत की नौकरी की।

अवध ओझा सर का बचपन से ही सपना था कि, मैं अपने जीवन में एक IAS ऑफिसर बनूँगा। उनके माता-पिता ने भी उनके सपने को साकार करने में उनका पूरा सहयोग दिए लेकिन उनके पास इतने पैसे नहीं थे कि वो अपने बेटे को UPSC की Coaching करा सकें, फिर भी अवध ओझा सर के माता-पिता ने हार नहीं मानी और उन्होंने अपने बची हुई पांच एकड़ जमीन को बेचकर अवध ओझा और उनकी बहन को UPSC के लिए दिल्ली बेजा था, ओझा सर ने दिल्ली में लगभग सात महीने तक UPSC की तैयारी करी थी, जिसमें उन्होंने जी तोड़ कर मेहनत की और वह UPSC के लगभग सभी पेपरों में Qualify कर गए लेकिन मेंस के Exam को Qualify नहीं कर सके और उसमें असफल रहे थे, यही उनके जीवन का सबसे बड़ा टर्निंग पाॅइंट था।

ऐसे में उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि मैं करूँ तो क्या करूँ तभी कुछ दिनों बाद Avadh Ojha Sir के एक मित्र ने उन्हें फोन किया जो इलाहाबाद में Coaching institute चलाते थे. उन्होंने कहा कि या तो आप Coaching centre खोल लो या फिर हमारे Coaching centre में हमारे स्टाफ का एक teacher चला गया है उसके स्थान पर आप Join कर लो, काफी सोच विचार के Avadh Ojha ने इलाहाबाद कोचिंग सेंटर जाॅइन कर लिया।

पहले दिन जब वह पढ़ाने गए तो उनके पढ़ाने का अंदाज देखकर सभी Student उनकी Coaching छोड़कर भाग गए क्योंकि Ojha जी को उस समय students के साथ किस तरह का बीहेवीअर रखना चाहिए इसका बिलकुल भी knowledge नहीं था, फिर उन्होंने धीरे-धीरे अपने शिक्षण में सुधार किया और students के बीहेवीअर को समझा, जाना ठीक इसी तरह Avadh Ojha जी अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहे और आज एक महान शिक्षक के रूप students के दिलों में बसे हुए हैं। इन्होंने साल 2020 से यूट्यूब पर पढ़ने लगे जब coved-19 के वजह से ऑफलाइन क्लासेस बंद हो गई थी। वे अपने अलग शिक्षण शैली के कारण काफी तेजी से यूट्यूब पर पॉपुलर हो गए। ओझा सर IQRA IAS का संस्थापक है, जो 2020 से यूट्यूब पर सक्रिय है। उनके यूट्यूब चैनल पर लगभग 550K से भी अधिक सब्सक्राइबर है।

अवध ओझा सर का जन्म और परिवार (Awadh Ojha Sir Birth and Family)
ओझा सर का जन्म 3 जुलाई 1984 को उतरप्रदेश के गोंडा में ओझा परिवार में हुआ था। उनका असली नाम अवध प्रताप ओझा है, उनके पिता जी का नाम श्रीमाता प्रसाद ओझा है, उनके पिता जी गोंडा में ही पोस्ट मास्टर का नौकरी करते थे। और उनकी माता जी सफल वकील थी और वकालत की जॉब करती थी।

अवध ओझा सर का शिक्षा (Awadh Ojha sir Education)
ओझा सर पढाई लिखी उन्ही के जन्म भूमि गोंडा में ही हुआ था। स्कुल के समय में वे बहुत नटखट हुआ करते थे। उनका प्रिन्सीपल उन से काफी परेसान रहता था। और उनके पिता जी को सिकायत करते रहता। पर उनके पिता जी ने कभी नहीं डाटा पर माँ के पास जब सिकायत जाता तो उन्हें पिटाई लग जाता था। और 10th से आगे की पढाई फातिमा इंटर स्कूल, गोंडा से पूरी की और स्नातक की डिग्री प्राप्त किये।

अवध ओझा सर का करियर (Avadh Ojha Sir Career)
अवध ओझा सर ने अपने केरियर की शुरुआत एक शिक्षा के रूप की दिया था। वे दिल्ली में कई IAS संस्थान में पढ़ा चुके है। जैसे की चाणक्य आईएएस एकेडमी, एबीसी एकेडमी ऑफ सिविल, वाजीराम रवि आईएएस एकेडमी जैसे और भी कई कोचिंग में पढ़ा चुके है।

इसके बाद उन्होंने IQRA IAS एकेडमी की संस्थापना की। और 2020 में उन्होंने एक यूट्यूब चैनल को खोला और आज ऑफलाइन और ऑनलाइन क्लासेस में लाखो लड़के एक साथ पढ़ते है।

अवध ओझा सर का विवाह और परिवार (Awadh Ojha Sir Marriage and Family)
अवध ओझा सर 21 साल के उम्र में 1 मई 2007 को विवाह का लिए। उनके पत्नी का नाम मंजारी ओझा है। वर्त्तमान में ओझा सर को तीन बेटी है, पिलु, बुलबुल और गुनगुन है।

अवध ओझा सर की कुछ रोचक जानकारियां (avadh Ojha SirSome interesting facts)

  • अवध ओझा सर आध्यात्मिक गुरू आशुतोष महाराज है।
  • 2020 में एक यूट्यूब चैनल शुरू की थी और साथ ही में एक ऑफिशियल ऐप भी लांच किया था। एप का नाम avadh ojha हैं।
  • साल 2019 के air16 टॉपर प्रदीप सिंह अवध ओझा सरकारी का हीं स्टूडेंट था।

Trending Story

Read Inspiring Story

Watch on Youtube

Watch Inspiring Story